Special Children Bhilai : विशेष बच्चों को मिली पाठ्य सामग्री तो सभी के चेहरे मुस्कान के साथ खिल उठे


Special Children Bhilai :  भिलाई। सामाजिक संस्था गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्राइट मंदबुद्धि एवं मूक बधिर विद्यालय जवाहर नगर दुर्ग,में बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की। इन विशेष बच्चों को पाठ्य सामग्री मिली तो सभी के चेहरे मुस्कान के साथ खिल उठे। सभी ने इशारों में फाउंडेशन का आभार जताया।


Special Children Bhilai :  फाउंडेशन की ओर से अंचल के गरीब, वंचित व घर से दूर रह कर पढ़ाई कर रहे बच्चों को लगातार 5 वर्ष से पाठ्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी पहल को विस्तार देते हुए फाउंडेशन की ओर से यहां तमाम बच्चों को कॉपियों का सेट दिया गया। इस वर्ष पाठ्य सामग्री बांटने का यह पांचवा और अंतिम चरण था। इसके पूर्व ‘प्रयास’ श्रवण विकलांग संस्थान सुपेला,संदीपनी बालक छात्रावास फरीद नगर भिलाई ,संजीवनी बालिका छात्रावास और दिव्यांग संसाधन केंद्र दुर्ग में भी जीई फाउंडेशन की ओर से बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की जा चुकी है।


Special Children Bhilai :  इस वितरण कार्यक्रम में शाला परिवार की ओर से संचालक राजू राजपूत, रिंकी यादव, गायत्री सोनी, चित्रा गगहे, लेखिका साहू, लता साहू, गीतेश कुमार यादव एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं जीई फाउंडेशन की ओर से प्रदीप पिल्लै, एडवोकेट मोनिका सिंह और अजित सिंह ने भागीदारी दी।