दंतेवाड़ा व सुकमा तक पहुंचे चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, व्यापारियों को किया मतदान के प्रति जागरुक


भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव “मतदान संकल्प यात्रा” जारी है। संकल्प यात्रा के दौरान अजय भसीन छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर दंतेवाड़ा, गीदम और सुकमा पहुंचे। यहां उन्होंने व्यापारियों की बैठक ली और सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया। अजय भसीन ने पहले मतदान फिर दुकान का संकल्प दिलाया।

अजय भसीन ने बताया कि व्यापारियों के द्वारा शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से इस संकल्प यात्रा के माध्यम से व्यापारियों को शपथ दिलाई जा रही हैं। पहले मतदान फिर दुकान प्रस्थान का संकल्प लिया गया है। यही नहीं हम व्यापारी स्वयं मतदान करेंगे आने वाले ग्राहकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। अपने स्टाफ और अपने परिवार का भी शत प्रतिशत मतदान कराएंगे। अजय भसीन ने बताया कि मतदान संकल्प यात्रा की शुरुआत राजनांदगांव से की गई थी। दंतेवाड़ा व सुकमा पहुंचने पर अजय भसीन का यहां भव्य स्वागत किया गया।

इस संकल्प यात्रा में स्थानीय व्यापारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस यात्रा में शशि भूषण रथ, राजेन्द्र बाफना, सुजीत सिंह, सुनील साहू, नरेंद्र पाणिग्रही, हरीश सोनी, नवीन विश्वकर्मा, मनोज सुराना सहित कई व्यापारी इस अभियान में शामिल हुए। अजय भसीन के साथ भिलाई चेम्बर का एक दल भी इस संकल्प य्यात्रा में सक्रिय है। इस यात्रा में मुख्य रूप से सुनील मिश्रा, दिलीप इसरानी, पवन जिंदल, शिवराज शर्मा उपस्थित थे। यह जानकारी प्रचार प्रभारी शंकर सचदेव ने दी।