Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली। पूरे देश में डॉग अटैक की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कुछ रोज पहले दिल्ली में आवारा कुत्तों के हमले से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. लगभग हर राज्य से ऐसी खबरें आ रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लगभग 6.2 करोड़ स्ट्रे डॉग्स की वजह से खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं एक देश ऐसा भी है, जहां सड़कों पर कोई आवारा कुत्ता नहीं मिलेगा.
स्टेट ऑफ पेट होमलेसनेस इंडेक्स ने बीते साल एक डेटा जारी किया. ये बताता है कि देश में लगभग 6.2 करोड़ स्ट्रे डॉग्स और 91 लाख आवारा बिल्लियां हैं. इनके अलावा 88 लाख स्ट्रीट डॉग्स ऐसे भी हैं, जो शेल्टर होम में रह रहे हैं. इस तरह से देखा जाए तो देश कुछ ऐसे मुल्कों में टॉप पर है, जहां आवारा पशुओं की संख्या सबसे ज्यादा है.
भारत में हर साल रेबीज से सबसे ज्यादा डेथ
ऐसे हर पशु के साथ रेबीज का खतरा भी बढ़ता है. यही हो भी रहा है. रेबीज से मौतों के मामले में देश सबसे ऊपर है. साल 2021 में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कहा था, यहां सालाना 21 हजार से ज्यादा मौतें रेबीज से होती हैं. ये पूरी दुनिया का 36 प्रतिशत है. बीते कुछ सालों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ने के साथ इस जानलेवा बीमारी का भी खतरा बढ़ता चला जा रहा है. इस बात का दूसरा एंगल भी है. लोगों का कुत्तों के लिए गुस्सा भी बढ़ रहा है.
किस देश में कितने स्ट्रे डॉग्स?
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की मानें तो दुनिया में लगभग 200 मिलियन ऐसे कुत्ते हैं, जो बेघर हैं. स्टेट ऑफ पेट होमलेसनेस इंडेक्स के मुताबिक, लगभग सवा 6 करोड़ स्ट्रे डॉग्स के साथ भारत लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. सबसे ऊपर चीन है, जहां लगभग साढ़े 7 करोड़ ऐसे कुत्ते हैं. तीसरा नंबर 4.8 करोड़ के साथ अमेरिका का है. मैक्सिको में 74 लाख आवारा कुत्ते हैं. वहीं ब्रिटेन में सिर्फ 11 हजार स्ट्रे डॉग्स दिखेंगे. वैसे कई जगहों पर आंकड़ों में अंतर है, लेकिन माना जा रहा है कि संख्या इससे ज्यादा ही होगी, कम नहीं.