सड़क पर स्टंटबाजी पड़ी भारी, अब खाएंगे जेल की हवा… रायपुर में 16 बाइकर्स पर एफआईआर


रायपुर। राजधानी रायपुर में स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स पर पहली बार बड़ी कार्रवाई की गई है। राजधानी के नवा रायपुर क्षेत्र में स्टंटबाजी करने वाले 9 बाइकर्स के खिलाफ मंदिर हसौद पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। वहीं राखी थाना पुलिस ने 7 बाइकर्स पर एफआईआर किया है। सभी की गाड़ियां भी जब्त कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि अब इन बाइकर्स को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

बता दें रायपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने रायपुर जिले के एसएसपी समेत सभी आला अफसरों को जानलेवा स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ सीधे FIR के निर्देश दिया है। इसी कड़ी में राजधानी के दो थानों में बाइकर्स के खिलाफ एफआईआर हुई है। पुलिस को सूचना मिली कि 26 जनवरी को नवा रायपुर में दर्जनों लड़के महंगी स्पोर्ट्स बाइक सड़कों और चौक-चौराहों में तेज रफ्तार में दौड़ा रहे है। सभी लड़के खतरनाक स्टंट भी कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने इन बाइकर्स को पकड़ने की प्लानिंग की और रायपुर ट्रैफिक एडिशनल एसपी सचिंद्र चौबे के नेतृत्व में मंदिर हसौद और राखी थाना पुलिस की जॉइंट टीम को मौके में रवाना किया गया। पुलिस टीम ने पहले नवा रायपुर की सड़कों में घेराबंदी की और 9 बाइकर्स को पकड़ा। वहीं राखी थाना पुलिस ने सतनाम चौक, दीनदयाल उपाध्याय चौक, मंत्रालय टर्निंग के आसपास स्टंटबाजी कर रहे 7 युवकों को पकड़कर एफआईआर की।

मंदिर हसौद पुलिस ने विमल जोशी निवासी संतोषी नगर (KTM DUKE), अमित यादव निवासी कबीर नगर (पल्सर), संदीप रानाडे निवासी उरला(पल्सर), तरूण मंजारे, निवासी छपोरा विधानसभा (पल्सर), धनेश साहू रामेश्वर नगर भनपुरी (पल्सर), राकेश लोधी निवासी नई प्रगति नगर बीरगांव (यामहा-R15), खेमराज साहू निवासी संतोषी नगर (केटीएम), अनस ओगरे निवासी बनरसी, माना (पल्सर) तथ मोहम्मद रिजवान निवासी सेमरिया मुर्गी फॉर्म विधानसभा (यामहा-R15) के खिलाफ अपराध दर्ज किया। इसी प्रकार राखी पुलिस ने कमल कुमार निवासी अटारी नंदनवन (पल्सर), संजय साहू निवासी धनेली धरसींवा (पल्सर), रवि कुमार साहू निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी (केटीएम), रोहित चौधरी निवासी गाजी नगर बिरगांव (यामहा-एमटी), अमित मंडल निवासी माना कैम्प (पल्सर) तथा दो नाबालिगों पर एफआईआर किया है।

रफ्तार के साथ जीवन से खिलवाड़
पुलिस के मुताबिक यह बाइकर्स सड़कों पर 100 की स्पीड़ से बाइक दौड़ाते हैं और कभी सामने के चक्का उठा लेते हैं तो कभी सड़क पर लहराते हुए बाइक चलाते हैं। इसके अलावा रेस करते हैं और साइलेंसर से भारी आवाज निकालते हैं। इनकी मस्ती के कारण आसपास से गुजरने वाले हादसे का शिकार हो जाते हैं। यह बाइकर्स खुद तो अपनी जान से खिलवाड़ करते ही हैं साथ की सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान भी खतरे में डालते हैं। अब ऐसे बाइकर्स को समझाइश नहीं बल्की सीधे एफआईआर कर जेल की हवा खिलाई जाएगी।