Sukma Breaking : सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पुना नर्कोम अभियान’’ से प्रभावित होकर 07 महिला समेत 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


Sukma Breaking : सुकमा। ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पुना नर्कोम अभियान’’ से प्रभावित होकर 07 महिला सहित 22 नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण। नक्सल संगठन में थाना चिंतागुफा एवं थाना भेजी क्षेत्र में रहे है सक्रियनक्सलियों को समर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में जिला बल, डीआरजी, 202 वाहिनी कोबरा एवं 50 वाहिनी सीआरपीएफ का रहा है संयुक्त प्रयास।

Sukma Breaking : छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पुना नर्कोम अभियान’’ नई सुबह, नई षुरूआत से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके षोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय 07 महिला सहित 22 नक्सलियों ने केम्प डब्बाकोंटा थाना चिंतागुफा में नरेन्द्र पाल सिंह (पीएमजी.), कमाण्डेन्ट 50 वाहिनी सीआरपीएफ, श्री अमित कुमार, कमाण्डेन्ट 202 वाहिनी कोबरा, श्री उज्जल दत्ता द्वितीय कमान अधिकारी, पामूला किशोर द्वितीय कमान अधिकारी द्वेय 50 वाहिनी सीआरपीएफ, गौरव मण्डल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा एवं गिरिजाशंकर साव, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स कोंटा, श्री सिकंदर यादव, सहायक कमाण्डेन्ट 202 वाहिनी कोबरा, श्री एम.बी. प्रताप सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट, श्री श्रेयस कार्तिक सहायक कमाण्डेन्ट द्वेय 50 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा।