सुपेला गदा चौक बन गया ‘भट्‌ठीपारा’ : शराब दुकान हटाने संगठन सीएम से नहीं हुई मुलाकात, विरोध

भिलाई : सुपेला गदा चौक शराब दुकान हटाने के लिए युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने नहीं देने पर अपनी गिरफ्तारी देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विदित हो कि युवा शक्ति संगठन के निरंतर आंदोलन धरना प्रदर्शन से कलेक्टर ने निगमायुक्त को आदेशित किया था इसे शीघ्र से शीघ्र स्थानांतरित किया जाए मगर आज तक शराब दुकान स्थानांतरित नहीं हुई है।

भिलाई : सुपेला गदा चौक शराब दुकान हटाने के लिए युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने नहीं देने पर अपनी गिरफ्तारी देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विदित हो कि युवा शक्ति संगठन के निरंतर आंदोलन धरना प्रदर्शन से कलेक्टर ने निगमायुक्त को आदेशित किया था इसे शीघ्र से शीघ्र स्थानांतरित किया जाए मगर आज तक शराब दुकान स्थानांतरित नहीं हुई है।

युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन व शारदा गुप्ता पारस जंघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रेट मुलाकात कार्यक्रम में आज युवा संगठन के कार्यकर्ता मुलाकात करना चाह रहे थे शराब दुकान पर दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं जबकि भूपेश सरकार ने गंगाजल की सौगंध लेकर शराब दुकान को नहीं खोलने का वचन दिया था जबकि युवा शक्ति संगठन ने मांग कि है शराब दुकान ऐसे जगह स्थानांतरित की जाए जहां किसी भी आम लोगों को तकलीफ का सामना ना करना पड़े युवा शक्ति संगठन ने दोनों शराब दुकान हटाने की मांग निरंतर की जा रही है समिति के अध्यक्ष मदन सेन संरक्षक शारदा गुप्ता पारस जंघेल के नेतृत्व में इसके लिए निरंतर अधिकारियों को ज्ञापन जिनमें कलेक्टर पुलिस अधीक्षक नगर निगम आयुक्त को लगातार ज्ञापन दिया गया।

साथ ही मशाल जुलूस धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री आवास का घेराव हेतु पदयात्रा तक की जा चुकी है मगर लगातार केवल आश्वासन ही मिलता है। 2019 से शराब दुकान हटाने के लिए निरंतर ज्ञापन आंदोलन किया जा रहा है मगर सरकार द्वारा इसे अनियंत्रित स्थापित करने की पहल नहीं की जा रही है पहले सुपेला शराब दुकान हटाने 4000 लोगों ने हस्ताक्षर किया था।जिसमें लोगों ने स्वयं आगे होकर पंडाल में आकर हस्ताक्षर कर शराब दुकान हटाने की मांग की थी।