लिव-इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नई दिल्ली। लिव इन संबंधों के रजिस्ट्रेशन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से मना कर दिया है. याचिकाकर्ता ने ऐसे संबंधों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था बनाने की मांग की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अव्यवहारिक बताते हुए खारिज कर दिया. 

नई दिल्ली। लिव इन संबंधों के रजिस्ट्रेशन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से मना कर दिया है. याचिकाकर्ता ने ऐसे संबंधों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था बनाने की मांग की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अव्यवहारिक बताते हुए खारिज कर दिया. 

याचिका में श्रद्धा वालकर और निक्की यादव हत्याकांड का हवाला दिया गया था. कहा गया था कि गोपनीय तरीके से चल रहे ऐसे संबंध लगातार जघन्य अपराध की वजह बन रहे हैं. लिव इन पार्टनर्स की सुरक्षा के लिए उनके संबंध की जानकारी पुलिस के पास होना ज़रूरी है.