cricket

यंगिस्तान कप 2023 का मेगा फाइनल आज, इंदौर इलेवन और चैम्पियन्स बिलासपुर में होगी खिताबी भिड़ंत

भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आय़ोजित यंगिस्तान कप -2023 के अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जिसके तहत शनिवार को क्वार्टरफाइनल एवं सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये। इसके साथ ही फाइनल के लिए टीमें तय हो चुकी हैं। रविवार शाम को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में इंदौर इलेवन व बिलासपुर चैम्पियन्स की टीमें आमने-सामने होंगी और खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी। विजेता को समिति की ओर से 2 लाख रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा वहीं उपविजेता को 1 लाख रूपए का पुरस्कार मिलेगा।

Youngistaan Cup 2023, नॉकआउट राउंड के पहले मैच में इंदौर की धमाकेदार जीत, ओपनर्स ने पहली गेंद से बढ़ाया दर्शकों का उत्साह

Youngistaan Cup 2023, नॉकआउट राउंड के पहले मैच में इंदौर की धमाकेदार जीत, ओपनर्स ने पहली गेंद से बढ़ाया दर्शकों का उत्साह

Youngistaan Cup 2023- क्वालीफाइंग लीग के अंतिम दौर ने इन टीमों ने मारी बाजी, पहुंची सेमीफाइनल में

समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय स्वयं मैदान में उपस्थित रहे औऱ सभी खिलाड़ियों सहित उपस्थितजनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ मैदान में क्रिकेट भी खेला और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान समिति की महिला सदस्यों के साथ अन्य पदाधिकारियों ने मैदान की सफाई भी औऱ सभी को स्वच्छता का संकल्प लेने की अपील की।

स्वच्छता को बनायें आदत, तभी होकर स्वच्छ भिलाई का सपना साकार – पाण्डेय

युवाओं औऱ समिति के सदस्यों के इस सराहनीय कार्य के लिए समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने भी सबकी पीठ थपथपाई औऱ साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि सफाई हम सबका कर्तव्य है और हमें इसे अपनी आदत बनाना है ताकि हम सब मिलकर भिलाई को एक बार फिर से स्वच्छ बना सकें। इस दौरान मैदान में उपस्थित अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को छक्का लगाने पर नगद पुरूस्कार भी दिये गये।

रणजी ट्राफी- पृथ्वी का तिहरा शतक, बनाया यह रिकार्ड

पृथ्वी का स्कोर रणजी ट्रॉफी में किसी ओपनर का सबसे बड़ा स्कोर भी है। उन्होंने त्रिपुरा के समित गोहेल का रिकॉर्ड तोड़ा। गोहेल ने 2016 में 359 रन की नाबाद पारी खेली थी।

स्वयं मैदान में उतरे पाण्डेय और करने लगे सफाई, यंगिस्तान कप के पांचवे दिन इन टीमों ने जीते मैच

श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित यंगिस्तान कप-2023 के पांचवे दिन आज समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने "भिलाई की सफाई" अभियान में सहभागिता देते हुए लोगों से भिलाई को स्वच्छ बनाने की अपील की।