Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Teng Sudo Competition: भिलाई। कराते के अंतर्गत तेंग सूडो प्रतियोगिता में भिलाई की उभरती हुई खिलाड़ी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है। रामनगर निवासी माही साहू को पिछले सप्ताह पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित तेंग सूडो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर रजत पदक दिया गया है। माही के पिता आनंद साहू शासकीय मिडिल स्कूल जेवरा-सिरसा में शिक्षक है। इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से रेफरी शिप के लिए संतोष कुमार जंघेल, दिनेश साहू, डिगेश्वरी साहू, पर्णवी जंघेल, अंजलि कुमारी, एन. आयुष, शैलेश साहू, टीम मैनेजर लक्ष्मी जंघेल और खिलाड़ियों में राजीव देवांगन, आरव शर्मा, स्मित मेश्राम, शिवांशु बिसवाल, मेघा साहू, सोनालिका साहू, इंद्राणी साहू, वर्षा साहू, दया साहू, उन्नति यादव ,सीता टंडन व शालू पाल शामिल थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, सचिव संतोष जंघेल, कोच रंजन डे और राजेश सरकार ने खिलाड़ियों की सफलता पर हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं।