माताओं-बहनों के खाते में जल्द आएगी महतारी वंदन योजना की राशि, दो दिवसीय बस्तर दौरे पर पहुंचे सीएम साय का ऐलान


100 करोड़ के विकास का किया भूमिपूजन व लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की माताओं-बहनों के खाते में जल्द ही राशि प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार सारे वायदे पूरे करने कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बस्तर के लोगों से 5500 रूपए की मानक दर से न केवल तेंदूपत्ता की खरीदी की जाएगी, बल्कि चरण पादुका, स्कॉलरशिप और बीमा योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा।

इससे पहले अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत बस्तर पहुंचे सीएम श्री साय ने बाबू सेमरा क्षेत्र में एमआरएफ सेंटर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी उन्होंने किया। जगदलपुर के धरमपुरा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जानगुड़ी केन्द्र का भी उन्होंने लोकार्पण किया। नगरनार व किल्लेपाल क्षेत्र में स्थानीय विधायकों की मांग पर महाविद्यालय खोलने की भी श्री साय ने घोषणा की। अपने सम्बोधन में कार्यक्रम में मौजूद लोगों को छेरछेरा पर्व व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण कर उन्हें नमन किया। श्री साय ने 100 करोड़ के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए क्षेत्र के नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी। इसके तहत पूरे देश में घर-घर शौचालय का निर्माण किया गया है। यह कार्य अब भी जारी है। स्वच्छता अभियान के तहत निकल रहे कचरे का भी सदुपयोग किया जा रहा है। बस्तर के ही अनेक गांवों में कचरे को रिसायकल किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें स्व सहायता समूह की ओर से रामदरबार भेंट किया गया है। यह रामदरबार भी वेस्ट से बना हुआ है। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं को रामदरबार उपहार में देने के लिए धन्यवाद दिया। विगत चुनाव में बस्तर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी को मिले अभूतपूर्व जन समर्थन के लिए मुख्यमंत्री ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश की नई सरकार को महज डेढ़ माह का ही वक्त हुआ है, लेकिन सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने निकल पड़ी है। उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर को प्रदेश में भाजपा की नई सरकार ने शपथ ली और 14 दिसम्बर को केबिनेट की बैठक लेकर हमने 18 लाख आवास बनाने का निर्णय लिया। ये आवास पिछली सरकार के कार्यकाल में बनने थे, लेकिन गरीबों और जरूरतमंदों के इन आवासों को बनने नहीं दिया गया। श्री साय ने कहा कि 25 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के निर्माता भारतरत्न अटलजी की जयंती पर किसानों के खाते में 1600 करोड़ रूपए की राशि वितरित की गई। जल्द ही राज्य में हुए पीएससी घोटाले की जांच भी सीबीआई करेगी। चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने पीएससी घोटाले की जांच का वायदा किया था। इस घोटाले के कोई भी दोषी नहीं बचेंगे। उन्होंने किसानों से 21 क्विंटल धान खरीदी, 2100 रूपए और बोनस वितरण पर भी प्रकाश डाला।

अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री श्री साय ने 22 जनवरी को अयोध्या में विराजे श्रीरामलला का भी उल्लेख किया। साथ ही कहा कि मोदी की गारंटी के अनुरूप जल्द ही छत्तीसगढ़ सरकार रामलला दर्शन योजना प्रारम्भ करने जा रही है। इस अवसर पर दिनेश कश्यप, रूपसिंह मंडावी, विनायक गोयल, डॉ. सुभाहू कश्यप, संतोष बाफना, निवासराम, बेदूराम कश्यप, राजाराम तोड़म, वेदवती कश्यप, मनीराम कश्यप, संजय पांडेय, योगेन्द्र पांडेय, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पांडेय, रजनीश पाणिग्रही समेत अन्य लोग मौजूद थे।