The Burnning Train: चलती ट्रेन में लगी आग, धूं-धूंकर जलते कोच का वीडियो आया सामने, बाल-बाल बचे यात्री


नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बड़ा रेल हादसा हुआ। इसमें बड़ी संख्या में लोग बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को दिल्ली के सरिता विहार में ताज एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बों में आग लग गई। हादसा तुगलकाबाद-ओखला के बीच हुआ। ताज एक्सप्रेस के दो डिब्बों में भीषण आग लग गई। सीपीआरओ, उत्तर रेल ने बताया कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन की बोगियों में आग कैसे लगी। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

ऐसे बची यात्रियों की जान
बताया जाता है कि 4.41 बजे ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर देखा गया कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में भीषण आग लगी थी। ट्रेन को रोक दिया गया। कोई भी घायल नहीं हुआ है क्योंकि यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए और उतर गए। रेलवे की ओर से घटना की छानबीन और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छह दमकल गाडिय़ों ने बुझाई आग
डीसीपी रेलवे ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कुल छह दमकल गाडिय़ां घटनास्थल पर भेजी गईं। किसी भी यात्री को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है।