निर्माणाधीन फैक्ट्री के मालिक को रॉड व पत्थर से पीटा, निर्माणाधीन उद्योग के विरोध में पहुंचे थे युवक… अपराध दर्ज


भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड एसबीआई बैंक के पीछे निर्माणाधीन उद्योग के साथ बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। जहां उद्योग का निर्माण चल रहा है वहां बस्ती के कुछ युवक पहुंचे और गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में निर्माणाधीन उद्योग के संचालक विनय अग्रवाल को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस मामले में पीडि़त के भाई की शिकायत पर जामुल पुलिस ने नीरज गुप्ता, पंकज, वाहिद व अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जोन 2, सेक्टर-11 खुर्सीपार निवासी अजय अग्रवाल ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके छोटे भाई नेहरू नगर निवासी विनय अग्रवाल का हाउसिंग बोर्ड SBI बैंक के पीछे औधोगिक क्षेत्र में 98H-01/ उद्योग के लिए अलॉट की हुई जमीन है जिसका डीआईसी से पंजीयन भी है। उक्त प्लॉट पर जानवी इण्डस्ट्रीज नाम से फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा है।

जामुल पुलिस के अनुसार उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार 19 जनवरी को विनय अग्रवाल के फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि उनके भाई के साथ बस्ती के युवकों ने मारपीट की। 112 की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में विनय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार करीब 4 बजें फैक्ट्री में निर्माण कार्य चल रहा था। उनके साथ प्रमाद अग्रवाल भी मौजूद था। इस बीव वहां की बस्ती के युवक नीरज गुप्ता, पंकज, वाहिद अपने साथियों के साथ पहुंचे और यहां फैक्ट्री नहीं बनाना है कहते हुए गाली गलौच करने लगे।

विनय अग्रवाल ने कहा कि यह फैक्ट्री जमीन उसकी है और उद्योग लगाने के लिए ही उसने पंजीयन भी कराया है। इसे लेकर दोनों पक्षों में काफी बहस होती रही। इसके बाद युवक भड़क गए और विनय अग्रवाल व प्रमोद अग्रवाल के साथ मारपीट की। मारपीट करने से विनय अग्रवाल के दाहिने पैर, सिर में चोट आने बेहोश होकर गिर गया एवं प्रमोद अग्रवाल के नाक एवं दाहिने कंधे में चोट आई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस मामले में जामुल पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।