स्टील कारोबारी के घर लाखों की चोरी, ताला तोड़कर मकान में चोरों ने की सेंधमारी… जांच में जुटी पुलिस


भिलाई। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में स्टील कारोबारी के घर से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। बुधवार को स्टील कारोबारी ने कुम्हारी थाने पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। दरअसल कारोबारी कुछ काम से बाहर गया हुआ था। वापस लौटकर देखा तो देखा कि उसके घर पर चोरी हुई है। इस मामले में कुम्हारी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार LIG- 93, राल्स, रायल पार्क, परसदा रोड कुम्हारी निवासी अजय कुमार लोहे की ट्रेडिंग का काम करता है। वह अपनी पत्नि ममता मिश्रा, पिता त्रिलोकीनाथ ओझा के साथ रहता है। 07-08 माह से मेरे पिता एवं पत्नि अपने गृह ग्राम मुजफ्फरपुर (बिहार) में है मै दिनांक 12/02/2024 को दोपहर 02:00 बजे अपने मकान में ताला लगाकर ग्राम सरोरा गया था। रात होने पर वही रूक गया। 13 फरवरी की रात 9 बजे वापस लौटा तो देखा सामने दरवाजे की कुंडी टूटी थी अंदर जाकर देखा तो कमरे अंदर रखी आलमारी भी खुला हुआ था। जांच करने पर पता चला कि अलमारी के अंदर रखे सोने के जेवर जिसमें सोने का हार 1 तोला सोने का चेन, सोने का कान का झुमका 6 ग्राम, तीन सोने की अंगुठी 6 ग्राम कीमती, सोने की माथ बेंदी 3 ग्राम, सोने की चेन 10 ग्राम से अधिक, चांदी के 02 जोडी पायल, 1,16,000 रूपये एवं नगदी रकम चोरी हो गया।