काउंटिंग के दिन अवैध रूप से शराब बेचने की थी तैयारी, छावनी पुलिस ने दो कोचियों से जब्त किए 207 पौव्वा शराब


भिलाई। 4 जून को मतगणना के दिन अवैध रूप से शराब बेचने की तैयारी में बैकुंटधाम कैंप-2 के ज्ञानोदय स्कूल में छिपाकर रखी गई शराब को छावनी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने यहां से 207 पौव्वा देशी मशाला के साथ दो कोचियों को गिरफ्तार किया है। जब्त पौव्वा की कीमत 22,770 रुपए बताई जा रही है।

बता दें दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला द्वारा  सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री व शराब कोचियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में छावनी पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर बैकुण्ठधाम मैदान केम्प 2 में मो आजाद और के अंजली को पकड़ा और उनके पास से हरे रंग के प्लास्टिक के बोरी में से 63 पौवा रोमियो देशी मदिरा मशाला एवं शराब बिक्री का रकम 700 रुपए बरामद किया।  

पूछताछ में दोनों ने बताया कि अब्बाती चन्द्रकला देवी ने इन्हें अपनी एक नीले रंग की स्कूटी और 25000 रुपए देकर शराब खरीद कर लाने कहा था। दोनों उसके नीले रंग की स्कुटी से 4 बोरी शराब लेकर आए। 3 बोरी शराब को ज्ञानोदय स्कूल के अंदर सीढी के नीचे छिपाकर रखा और और एक बोरी बेचने के लिए दिया। ज्ञानोदय स्कूल के अंदर सीढी के नीचे जाकर देखे तो वहां 3 बोरियों में भारी मात्रा में शराब मिली। दोनों आरोपियों से कुल 207 पौवा रोमियो देशी मदिरा मशाला प्रत्येक में 180 एम एल कुल 37.260 बल्क लीटर कीमती 22770 रुपए जब्त किया है। वहीं एक महिला फरार है।