इस कंपनी को मिला एयर इंडिया से 220 विमानों का ऑडर्र, इन्हीं के विमान से पहला परमाणु बम गिरा था

नई दिल्ली। दुनिया में प्लेन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी...बोइंग। मौजूदा समय में जिसके 10 हजार विमान दुनियाभर के आसमान में उड़ रहे हैं। कंपनी जो कमर्शियल प्लेन बनाने के अलावा सैन्य लड़ाकू विमान, सैटेलाइट और लॉन्च सिस्टम भी बनाती है।

नई दिल्ली। दुनिया में प्लेन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी…बोइंग। मौजूदा समय में जिसके 10 हजार विमान दुनियाभर के आसमान में उड़ रहे हैं। कंपनी जो कमर्शियल प्लेन बनाने के अलावा सैन्य लड़ाकू विमान, सैटेलाइट और लॉन्च सिस्टम भी बनाती है।

बोइंग रेवेन्यू और मार्केट कैप के हिसाब से अपनी राइवल फ्रांसीसी कंपनी एयरबस से काफी आगे है। बोइंग अभी अपने इंडिया प्रेसिडेंट सलिल गुप्ता के बयान की वजह से चर्चा में है। उनका कहना है कि अगले 20 सालों में भारत को 31 हजार पायलट्स की जरूरत पड़ेगी।

बोइंग की सबसे ज्यादा कमाई प्लेन से नहीं बल्कि डिफेंस डील से होती है
मौजूदा समय में बोइंग चार सेक्टर में कमाई करती है। इसमें कमर्शियल एयरप्लेन्स, डिफेंस-स्पेस एंड सिक्योरिटी, ग्लोबल सर्विस और बोइंग केपिटल शामिल है। कमर्शियल प्लेन्स में बोइंग फिलहाल नेक्स्ट जेनरेशन 737, 737 मैक्स, 747-8, 767, 777, 777X, 787, फ्राइटर्स और बिजनेस जेट्स बनाती है।