कलिंगा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर रहे तीन छात्र डेम में डूबे, तीनों के शव बरामद…. नहाने गए थे खुटेरी जलाशय


रायपुर। राजधानी रायपुर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां के कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बिहार के तीन इंजीनियरिंग छात्रों की डूबने से मौत हो गई। तीनों छात्र मंदिर हसौद इलाके में नीलगिरी के घने जंगल के बीच खुटेरी डैम में नहाने पहुंचे थे। इस दौरान गहराई में डूब गए। तीनों छात्रों को डूबता देख वहां पिकनिक मना रहे कुछ लोगों ने मदद के लिए अवाज दी। इसके कुछ देर बाद एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। शाम तक दो छात्रों के शव निकाले गए। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोका गया और शुक्रवार की सुबह फिर से शुरू कर तीसरे छात्र के शव को भी निकाल लिया गया। इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार कलिंगा यूनिवर्सिटी के तीन स्टूडेंट आदित्य कुमार वर्मा (23), सुधांशु जायसवाल (21) और आदित्य कुमार झा (23) कॉलेज की छुट्टी के बाद घूमने निकले। इस दौरान वे नवा रायपुर के खुटेरा जलाशय पहुंचे। यहां 3:30 बजे तीनों डैम के पास पहुंचे और बाइक खड़ी कर नहाने उतर गए। डेम के पास आमतौर पर काफी लोग पिकनिक के लिए पहुंचते हैं और गुरुवार को भी कुछ लोक पिकनिक मना रहे थे।

अचानक डूबने लगे छात्र
नहाते हुए तीनों छात्र में डेम में गहराई की ओर चले गए। इस दौरान एक छात्र गहरे पानी में डूबने लगा। उसे डूबता देखकर दूसरा छात्र उसे बचाने पहुंचा और वह भी डूबने लगा। यह देख तीसरा छात्र भी उन्हें निकालने के लिए गहराई में पहुंचा लेकिन वह भी डूबने लगा। देखते ही देखते तीनों छात्र डूब गए। इसके बाद वहां पिकनिक मना रहे लोगों ने मंदिर हसौद पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने SDRF की मदद से शाम 6 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें 2 स्टूडेंट आदित्य वर्मा और सुधांशु जायसवाल का शव बरामद कर लिया गया। SDRF की टीम ने शुक्रवार सुबह तीसरे छात्र आददित्य का शव निकाला।

बिहार के रहने वाले थे तीनों दोस्त
जानकारी के मुताबिक तीनों स्टूडेंट बिहार के अलग-अलग जिलों मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और भागलपुर के रहने वाले थे। वे कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीटेक 4th सेमेस्टर के छात्र थे। इंजीनियरिंग के दौरान तीनों अक्सर साथ रहते थे। फिलहाल इन छात्रों के घर वाले बिहार से रायपुर पहुंच चुके हैं। इस घटना के बाद कलिंगा यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने शोक जताया है। 3 छात्रों की आकस्मिक मौत के बाद यूनिवर्सिटी ने 10 फरवरी को होने वाले वार्षिक उत्सव का आयोजन रद्द कर दिया है।