Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Tirathgarh Waterfall Chhattisgarh : रायपुर ! मनमोहक छटा से भरपूर तीरथगढ़ जलप्रपात के परिसर में ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा वर्ष 2023‘‘ का शुभारंभ गत दिवस एक अक्टूबर को किया गया। इसका आयोजन कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, जगदलपुर, भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय, 241 बस्तरिया बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सेडवा, अन एक्सप्लोर्ड बस्तर, युवोदय वन मितान और इको विकास समिति तीरथगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।
इस अभियान में विभिन्न संस्थानों से 500 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें उक्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र-छात्राएं और ईको विकास समिति के सदस्यों द्वारा स्वच्छता एवं साफ-सफाई का कार्य बढ़-चढ़ कर किया गया एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
Tirathgarh Waterfall Chhattisgarh : गौरतलब है कि तीरथगढ़ वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जगदलपुर से लगभग 38 किलोमीटर दूर कांगेर नेशनल पार्क में कांगेर नदी की सहायक नदी मुनगा और बहार नदी इस खूबसूरत झरने का निर्माण करती है। इसकी ऊंचाई लगभग 300 फीट है और यह छत्तीसगढ़ का सबसे ऊँचा जलप्रपात है। यह जलप्रपात पहाड़ी के सीढ़ी नुमा प्राकृतिक संरचनाओं पर गिरता है। इस कारण पानी दुधिया दिखाई देता हैं जो देखने में बहुत ही मनमोहक होता है।