UBGL Blast: पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूर हादसा, वोटिंग के दौरान ब्लास्ट में जवान घायल, सीएम साय ने जताया दुख


बीजापुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण को लेकर मतदान शुरू हो गए हैं। छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर भी आज सुबह से मतदान जारी है। वोटिंग के बीच बीजापुर में यूबीजीएल फटने और इस घटना में एक जवान के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीजापुर में चुनावी ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर यूबीजीएल का एक गोला अचानक फट गया है। इस घटना में घायल जवान का इलाज किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि यह घटना बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गलगम इलाके में हुई है। घटना के वक्त मतदान केंद्र की सुरक्षा में आउटर कोर्डेन में सीआरपीएफ की जवान तैनात था। इस बीच अचानक यूबीजीएल एक्सीडेंटली फट गई, जिससे जवान घायल हो गया, जवान का उपचार कैंप में ही किया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मियों की एक टीम मतदान केंद्र के 500 मीटर दूर सर्च ऑपरेशन कर रही थी, उस दौरान यह घटना हुई है। इस घटना में घायल जवान 196वीं बटालियन का बताया जा रहा है।

जवान के घायल होने पर सीएम साय ने जतया दुख
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में UBGL ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। घायल जवान के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है। जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।