मिक्सी बेचने की आड़ में रेकी और फिर कर दी ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी… पुलिस के हाथ आया शातिर गिरोह


भिलाई। लगभग चार माह पूर्व पाटन क्षेत्र की एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी के मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना के बाद लगातार विवेचना जारी रखी और चोरों की पतासाजी होती रही। आखिरकर पुलिस को सफलता मिल गई। पुलिस ने इस मामले में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। अलीगढ़ यूपी से आए तीन शातिरों ने रायपुर निवासी अपने साथी की मदद से घटना को अंजाम दिया। मिक्सी बेचने के बहाने पहले रेकी की और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 किलो चांदी के आभूषण और 2 चारपहिया वाहन जुमला कीमती 20 लाख 25 हजार रुपए बरामद किया है।

इस मामले में 22 जनवरी 2024 को मनहरण लाल देवांगन ने थाना पाटन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि पाटन बजार में मोती ज्वेलर के नाम से दुकान है। उसने बताया कि 21 जनवरी 2024 को रात 8 बजे बंद कर अपने घर चला गया। दूसरे दिन 22 जनवरी 2024 को वापस जाकर देखा तो दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोर ने डेढ किलो चांदी चुरा ले गया। रिपोर्ट पर धारा 457,380,411,120बी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही त्रिनयन ऐप की मदद से संभावित रास्तों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस को घटना में प्रयुक्त वाहन का पता चल गया था और उसे अलग अलग मार्गों पर सर्च किया जा रहा थ। इस बीच पुलिस को आईटीएमएस रायपुर से मिले सीसीटीवी फूटेज में चिन्हांकित गाड़ी लाभाण्डी मोड़ रायपुर में दिखाई दिया। इसके बाद लाभाण्डी में उक्त वाहन के बारे पता लगाने पर पता चला कि वह खिलेन्द्र वर्मा निवासी मोवा रायपुर का होना पता चला। इसके बाद पुलिस ले खिलेन्द्र वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।  

पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करता रहा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि जलाली अलीगढ़ का रहने वाला साकिब अपने साथियों के साथ रायपुर में रह रहा था। मिक्सी बेचने के आड़ में घूम-घूम कर पहले रेकी की। इस दौरान पाटन में मोती ज्वेलर्स की रेकी की और खुलने व बंद होने का समय जाना। कुल 8 लोगों ने मिलकर मोती ज्वेलर्स में सेंधमारी की। खिलेन्द्र वर्मा के बयान के बाद एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एक टीम अलीगढ़ भेजा गया। टीम द्वारा अलीगढ़ पहुंचकर अलीगढ़ एसओ ग्रामीण एवं अलीगढ़ पुलिस की मदद से ग्रामीणों से संपर्क कर आरोपियों के हुलिये एवं तकनीकि सहायता से प्राप्त लोकेशन के आधार पर जलाली निवासी साकिब कुरैशी को पकड़ा गया। इसके बाद टीम ने जसवंत यादव व पप्पू को थाना गोण्डा अंतर्गत ग्राम करेहला गोरया से गिरफ्तार कर दुर्ग लाया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान, रेकी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन आदि जब्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू से एएसआई चंद्र शेखर सोनी, प्रधान आरक्षक संतोष मिश्रा, रूमन सोनवानी, चंद्रशेखर बंजीर, विजय शुक्ला, आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चंद्रा, उपेन्द्र यादव, मेघराज चेलक, अश्वनी, चित्रसेन साहू, विक्रांत यदु, थाना से पाटन से उप निरीक्षक चित राम ठाकुर, आरक्षक मोहनीश की भूमिका उल्लेखनीय रही।