Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने आज केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से व्यापारी वर्ग को बहुत लाभ मिलेगा, बहुप्रतीक्षित मांग को वित्तमंत्री ने पूरा किया। श्री भसीन ने कहा कि टैक्स स्लैब में परिवर्तन की बात कही जा रही थी और उसे बढ़ाया गया है, वह स्वागत योग्य है। बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, डायमंड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा देने पर बजट में फोकस किया है।
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने कहा कि इस बजट से एमएसएमई बढ़ेगी, रोजगार की क्षमता बढ़ेगी, सरकार ने एमएसएमई इकाइयों को बढ़ावा देने की कई योजनाएं शुरू करने प्रावधान किया है। साथ ही इंपोर्ट ड्यूटी में भी छूट दी गई है, यह भी काफी स्वागत योग्य फैसला है। श्री मिश्र ने कहा कि ऐसे व्यापारी या पेशेवर जिनका टर्नओवर कम होता है, उन्हें अनुमानित कर (प्रीजम्टिव टैक्सेशन) का लाभ दिया जाता है। ऐसे व्यापारी जिनका लेनदेन 2 करोड़ रुपए तक होता था उन्हें अनुमानित कर में छूट दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए कर दिया है, हालांकि इसके लिए ये जरूरी है कि व्यापारी का लेनदेन 95 प्रतिशत डिजीटल ट्रांजेक्शन के जरिए होना चाहिए। ऐसे पेशेवर जिनका टर्नओवर 75 लाख रुपए तक है, उन्हें अनुमानित कर में राहत दी गई है। उन्हें बुक्स ऑफ अकाउंट नहीं रखना होगा। इससे व्यापारी वर्ग को भी काफी राहत होगी।