लोहारीडीह घटना पर कांग्रेस के धरना से ग्रामीणों ने बनाई दूरी, कहा – हमें सरकार पर है भरोसा


कवर्धा। लोहारिडीह घटना पर लगातार हो रही सियासत और राजनैतिक बयानबाजी के बीच लोहारिडीह के ग्रामीणों ने काँग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन से दूरी बना ली है। लगातार एक माह से लोहारिडीह घटना पर हो रही शियासत के बीच ग्रामीणों ने एकजुट होकर निर्णय लिया है कि वे प्रदर्शन में शामिल नही होंगें । इस पूरे विषय पर लोहारिडीह के तकरीबन 100 से अधिक ग्रामवासियों ने कवर्धा कलेक्टर के नाम लिखित ज्ञापन सौपा।

मामले में ग्रामीणों का कहना है बहुत से लोग जेल में बंद है जिस पर जल्द जाँच कर निर्दोषों को छोड़ा जाना चाहिए । उनका कहना है हम ग्रामवासी गाँव मे शांति का वातावरण आपसी प्रेम सबंध से आगे बढ़ना चाहते है । इस पूरे घटना से पूरे ग्राम वासी दुःखी और परेशान है। हमे सरकार के ऊपर भरोसा है निर्दोष जल्द जेल से रिहा होंगे । हम लोहारिडीह घटना पर काँग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा नही लेंगे इसकी सूचना देने कलेक्टर कार्यालय आये थे कलेक्टर साहब ने ज्ञापन लिया है । गाँव वाले चाहते है इस विषय पर राजनीति न होकर हमे राहत मिले इस दिशा में काम होना चाहिए हम धरना प्रदर्शन राजनीति से तंग आ चुके हैं निर्दोष लोगों को न्याय मिले।