Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन-2024 आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के फलस्वरूप जिले में 18 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करने एवं लोकतंत्र के पर्व में सहभागी बनाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यकम के तहत गुरुवार को कलामंदिर परिसर, सिविक सेन्टर भिलाई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के समन्वय से जिले के दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक एवं उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों तथा विभाग द्वारा अनुदानित संस्थाओं ब्राईट शिक्षण एवं मानव कल्याण समिति दुर्ग, प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान सुपेला भिलाई, त्रिविधा विकास समिति भिलाई, तुलसी लोक विकास संस्थान भिलाई, मानवता लायंस बोरसी, स्नेह संपदा विद्यालय भिलाई के दिव्यांग छात्र-छात्राओं एवं वृद्धाश्रम के वरिष्ठजन इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यकम का प्रारंभ निर्वाचन सूर्य (फार्मेशन) के प्रदर्शन से किया गया जिसमें सभी उपस्थित जनसमूहों को सूर्य की किरणों की भांति कतार में खड़ा कराया जाकर सभी को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रदर्शित आर्ट गैलरी का अवलोकन किया गया। उक्त अवसर पर नेत्रहीन दिव्यांगजनों को होने वाली समस्याओं को समझने हेतु कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई देवेश ध्रुव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे, अपर कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर भिलाई योगिता देवांगन, डिप्टी कलेक्टर लवकेश कुमार ध्रुव द्वारा अपने आंखों में पट्टी बांधकर ब्लाइंड छड़ी लिए नेत्रहीन संवेदीकरण का प्रदर्शन किया गया।
इसके बाद मंचीय कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा मां सरस्वती का तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अमित परिहार द्वारा वृक्ष पॉट से किया गया एवं आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यकम का संक्षिप्त वाचन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि सभी लोग यहां से संकल्प लेकर जाए कि लोकसभा निर्वाचन 07 मई 2024 को होने वाले मतदान के दिन अपने साथ-साथ परिवार व अन्य लोगों को मताधिकार का प्रयोग कराया जाना है।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं निर्वाचन स्वीप कार्यकम के नोडल अधिकारी अश्वनी देवांगन द्वारा उपस्थित दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को कोई व्यक्ति मत देने से न छुटे इस उद्देश्य से सभी मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर की उपलब्धता एवं कतार में खड़े होने की जरूरत नही होने की बात कहीं तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपना मत, अपना अधिकार, अपना कर्तव्य को व्यर्थ नही करने एवं लोकतंत्र की त्योहार में सभी को सम्मिलित होने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य पुष्पा शिर्के, राजू राजपूत, सौम्या द्विवेदी, अजय देशमुख, राजेश पाण्डेय, रजनी शिर्के, अशोक भट्ठ, प्रकाश गेडाम, दीपक चापिरा, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष गजानंद साहू, डॉ. डीके मण्डरिक, डीआर साहू, पुरुषोत्तम साहू, यूएस पवार एवं समाज कल्याण विभाग से जंतराम ठाकुर, विनय तिवारी, अरूण वर्मा आदि उपस्थित रहे।