दोपहर होते ही बदल रहा मौसम : आंधी तूफान से गिरा हाईटेंशन टावर, कई गांवों में ब्लैक आउट

रायपुर। नौतपा लगने के साथ ही जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर दोपहर बाद मौसम अचानक बदला जा रहा है.

रायपुर। नौतपा लगने के साथ ही जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर दोपहर बाद मौसम अचानक बदला जा रहा है. तेज आंधी तूफान और बारिश होने से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. पाली ब्लॉक के कई गांव में ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही. वहीं तहसील मुख्यालय में भी कई घंटे तक बिजली बंद रही. तेज आंधी तूफान के चलते कई पेड़ धराशाई हो गए. कई घरों के छज्जे उड़ गए लोगों को कई प्रकार के समस्याओं से गुजरना पड़ा.

भिलाई के दामारा सब स्टेशन को होती है पूर्ति

बताया जा रहा है कि ट्रांसमिशन लाइन का ये टावर भिलाई के दामारा में ग्रेड के सब स्टेशन को कोरबा से बिजली आपूर्ति करता है. इस हाईटेंशन टावर के धराशाई होने से सब स्टेशन को होने वाली बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है.