Weather condition in Chhattisgarh : ठंड बढ़ने के आसार, जल्दी ही लुढ़केगा पारा


Weather condition in Chhattisgarh : रायपुर । छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व से हल्की ठंडी हवाएं आ रही हैं।  प्रदेश के आसमान पर बादल छाए रहने के कारण, ठंड ज्यादा असर नहीं छोड़ पा रही है।

अगले तीन-चार दिनों में बादल छंटने के कारण पारा नीचे गिरेगा। तो फिर आलमारी में पड़े स्वेटर-कोट और रजाई को एक बार बाहर निकालना पडे़गा।

यह जानकारी लालपुर स्थित मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिको ने दी।

छत्तीसगढ़ में नवंबर की शुरुआत से ही हल्की ठंड महसूस होने लगी थी, मगर पिछले कुछ दिनों से मौसम स्थिर बना हुआ है।

राजधानी रायपुर के लालपुर मौसम केंद्र के अनुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। वही सोमवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहेगा।

छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व से हल्की ठंडी हवाएं भी चल रही है, लेकिन मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने के कारण ठंड में थोड़ी कमी आई है।

मौसम विज्ञानी के मुताबिक सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

सोमवार और मंगलवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं।

अगले तीन दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. जिसके बाद फिर से ठंड बढ़ेगी।

तो इसके लिए पहले से ही तैयारियां कर लीजिए। अपने-अपने स्वेटर-कोट और रजाई निकाल लीजिए, काम आएगी।