फ्लाईओवर के नीचे बनेगी सुव्यवस्थित पार्किंग, अधिकारियों के साथ चेम्बर प्रतिनिधिमण्डल ने किया स्थल निरीक्षण

चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि चेम्बर द्वारा लंबे समय से जीई रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग व्यवस्था बनाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि शहर के पावर हाउस एवं सुपेला आकाशगंगा सहित जीई रोड के लगे बाजारों में पार्किंग की समस्या बहुत ज्यादा है, ऐसे में फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग व्यवस्था हो जाने से न केवल व्यापारियों बल्कि आमजनों को भी बहुत राहत मिलेगी।

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, भिलाई इकाई द्वारा आज राष्ट्रीय राजमार्ग, पीडब्ल्यूडी विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ जीई रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे निरीक्षण किया गया। इस दौरान चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के नेतृत्व में व्यापारियों ने फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग व्यवस्था बनाये जाने की मांग की, जिस पर अधिकारियों ने सहमति देते हुए व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में चेम्बर सदस्यों एवं अधिकारियों के मध्य विस्तृत चर्चा हुई जिसके पश्चात अधिकारियों ने पावर हाउस से लेकर सुपेला के मध्य बन रहे फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग व्यवस्था बनाये जाने पर सहमति दी।

चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि चेम्बर द्वारा लंबे समय से जीई रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग व्यवस्था बनाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि शहर के पावर हाउस एवं सुपेला आकाशगंगा सहित जीई रोड के लगे बाजारों में पार्किंग की समस्या बहुत ज्यादा है, ऐसे में फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग व्यवस्था हो जाने से न केवल व्यापारियों बल्कि आमजनों को भी बहुत राहत मिलेगी। इस संबंध में चेम्बर प्रतिनिधिमण्डल ने अधिकारियों के साथ फ्लाईओवर के नीचे के स्थान का निरीक्षण किया और खण्ड-खण्ड में रोड के दोनों ओर के लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा की। इस दौरान चेम्बर सदस्यों ने इस स्थान को राजनांदगांव की तर्ज पर विकसित करने की बात कही, ताकि यहां पार्किंग के साथ-साथ एक सुव्यवस्थित और सुंदर व्यवस्था बनाई जा सके। चर्चा के दौरान मुख्य रूप से एनएच विभाग के पीके झा, नगर निगम से संजय शर्मा एवं चेम्बर के सदस्य विनय सिंह, सुनील मिश्रा आदि उपस्थित थे।