Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिन दहाड़े 5 बदमाशों ने एक यात्री बस को हाईजैक कर लिया। यह घटना शहर के खजराना थाना क्षेत्र के रेडिसन होटल चौराहे पर बुधवार की दोपहर हुई। पांच बदमाश युवक अचानक ही बस में चढ़े और ड्राइवर को धमकी देते हुए बस हाईजेक कर ली। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि एजेंट विवाद के चलते आरोपियों ने बस को हाईजैक किया था। बस में लगे सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि जिस आरोपी ने बस को हाईजैक किया था उसके भाई की एक दिन पहले ही बस मालिक ने एजेंटी को लेकर पिटाई की थी और उसके बाद उस पर पुलिस ने एजेंटी उगाई को लेकर मामला भी दर्ज किया था।
बताया गया कि इसी बात बात का बदला लेने के लिए आरोपियों ने बस को हाईजैक किया था।जिस वक्त आरोपी बस लूट कर ले जा रहे थे उस समय बस में कुछ सवारी बैठी हुई थी जो विवाद देखकर खुद उतर गई। फिलहाल पुलिस ने लूट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर बाकी के फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।