Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
खेल डेस्क। भारत में इस साल होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान हिस्सा लेगा या नहीं, इस पर सस्पेंस कायम है। इस बीच, पाकिस्तान को आईसीसी ने झटका दिया है।
पाकिस्तान चाहता था कि वह भारत न जाए और उसके विश्वकप मुकाबलों की व्यवस्था बांग्लादेश में की जाए। आईसीसी ने इससे साफ इनकार दिया है। मतलब, अब पाकिस्तान के बाद दो ही विकल्प हैं। विश्व कप खेलना है तो भारत आना होगा और यदि नहीं आना है तो विश्व कप नहीं खेल पाएंगे।
विश्व कप से पहले एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है। भारत सरकार की नीतियों का पालन करते हुए बीसीसीआई ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। साथ ही कहा है कि वह ये मैच बांग्लादेश में होते हैं तो टीम इंडिया हिस्सा लेने को तैयार है। अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ कि क्या एशिया कप के भारत के मुकाबले बांग्लादेश में खेले जा सकते हैं।
जय शाह के बयान के बाद पीसीबी का सख्त रूख
गौरतलब है कि मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान में प्रस्तावित एशिया कप 2023 खेलने नहीं जाएगी. जिसके जवाब में अब पाकिस्तान ने सख्त रूख अपनाया है, पाकिस्तान ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से हटने की धमकी दी है, जो अगले साल भारत में खेला जाना है. एशियाई क्रिकेट परिषद के कार्यकारी बोर्ड के निर्णय के अनुसार पाकिस्तान अगले साल एशिया कप के अगले संस्करण की मेजबानी करेगा. फिलहाल, बीसीसीआी सचिव जय शाह एशियन क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं. जय शाह ने अपने बयान में कहा था कि भारत अगले साल एशिया कप 2023 खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा, इस वजह से एशिया कप 2023 को किसी न्यूट्र्ल वेन्यू पर करवाया जाए.