Xiaomi 13 Ultra लॉन्च, 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लांच हुआ फोन, पैसा वसूल फीचर्स

टेक डेस्क। Xiaomi 13 Ultra को चीन में लॉन्च किया गया। इस फोन को लेकर कई खबरें सामने आई थीं। अब उन सभी खबरों पर विराम लग गया है और फोन को आखिरकार पेश कर दिया गया है। यह Leica-ट्यून्ड कैमरों के साथ हाई-एंड कस्टम Summicron लेंस से लैस है। इसकी कीमत लगभग 71,600 रुपये से शुरू होती है।

टेक डेस्क। Xiaomi 13 Ultra को चीन में लॉन्च किया गया। इस फोन को लेकर कई खबरें सामने आई थीं। अब उन सभी खबरों पर विराम लग गया है और फोन को आखिरकार पेश कर दिया गया है। यह Leica-ट्यून्ड कैमरों के साथ हाई-एंड कस्टम Summicron लेंस से लैस है। इसकी कीमत लगभग 71,600 रुपये से शुरू होती है। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत।

Xiaomi 13 Ultra की कीमत:


इस फोन को ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। Xiaomi 13 Ultra तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। फोन का 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन का मिड-रेंज 16GB + 512GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट CNY 6,499 (लगभग 77,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है। वहीं, फोन का टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB + 1TB वेरिएंट CNY 7,299 (लगभग 87,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Xiaomi 13 Ultra के फीचर्स:


यह ड्यूल सिम (नैनो) स्मार्टफोन है। इसमें 6.73 इंच AMOLED WQHD+ (3200 x 1440) डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 काम करता है। यह फोन 4nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट से लैस है। इसमें Adreno 740 GPU दिया गया है। यह 16GB तक LPPDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है।

फोन में Leica-ट्यून्ड रियर क्वाड कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का 1 इंच IMX989 सेंसर दिया गया है। फोन में तीन 50 मेगापिक्सल का IMX858 सेंसर शामिल हैं। कैमरे 6 अलग-अलग फोकल लेंस के साथ आता है। इसमें Leica द्वारा कस्टमाइज्ड Summicron लेंस दिए गए हैं। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा सेटिंग्स में एक फास्ट शॉट मोड भी शामिल है जिसे स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है। Xiaomi 13 Ultra में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार, फोन में धूल और पानी के रेस्सिटेंट के लिए IP68 रेटिंग और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।