Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली। इन दिनों यूजर्स को वेब ऐप्स खूब लुभाने लगे हैं। बिना ऐप इन्स्टॉल किए ऐप लाइक एक्सपीरियंस की सुविधा ही यूजर्स को पसदं आती है। इतना ही नहीं, इनका इस्तेमाल मोबाइल, डेस्कटॉप और टैबलेट में आसानी से किया जा सकता है।
वेब ऐप्स के लिए ज्यादा रिसॉर्स की जरूरत भी नहीं होती और यूजर को डिवाइस में स्टोरेज को लेकर भी परेशान होने की जरूरत नहीं होती। हालांकि, बहुत से फायदों के बावजूद वेब ऐप्स को इन्स्टॉल करने का प्रॉसेस थोड़ा मुश्किल होता है। हालांकि इस कड़ी में अब गूगल यूजर की मदद करने वाला है।
टेक कंपनी गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक नए रिचर इन्स्टॉल इंटरफेस (new Richer Install UI) को लाने की जानकारी दी है। इस यूजरइंटरफेस की मदद से डेवलपर को प्ले स्टोर के जैसे इन्स्टॉल कार्ड की सुविधा मिलेगी। जैसे ही यूजर किसी वेब एप पर इन्स्टॉल के बटन पर टैप करेगा, यह सुविधा नजर आएगी।