Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली: रियलमी ने भारतीय बाजार में जाना-माना नाम बन चुका है। वहीं इसके C-सीरीज के नए स्मार्टफोन्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। यह स्मार्टफोन Realme C55 है। इसमें कम कीमत में दमदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को नए रेनफॉरेस्ट कलर में पेश कर दिया है।
रियलमी की C55 स्मार्टफोन के पॉपुलर होने की बात इसी से समझ सकते हैं कि पहली सेल शुरू होने के शुरूआती 5 घंटे पहले इसकी 1 लाख से ज्यादा लोग आर्डर चुके थे। वहीं बाजार में आने से पहले Realme C55 को 66,000 से ज्यादा बार प्री-ऑर्डर किया गया था, जो कि कंपनी की C-सीरीज के लिए नया रिकॉर्ड है। पहले यह स्मार्टफोन पहले सनशावर और रेनी नाइट कलर में पेश किया गया था।
Realme C55 पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट
रियलमी ने अपने स्मार्टफोन के भारत में 5 साल पूरे होने के बाद खास डिस्काउंट लिस्ट किया गया है। वहीं 5th एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट भी लेकर आई है। वैसे Realme C55 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। पर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट पर भी तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके आलावा स्मार्टफोन बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। देखा जाए तो SBI Debit Card, SBI Credit Card या Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करने या SBI Credit Card से EMI लेनदेन करने में 10 पर्सेंट तक एक्सट्रा इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,350 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
Realme C55 Specification and Features
Realme के इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 550nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच साइज का HD+ LCD डिस्प्ले दिया है। प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G88 चिपसेट मिलता है। वहीं ये स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित RealmeUI पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम मिलती है और इंटरनल स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा लेंस और 2MP सेकेंडरी सेंसर शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन ऐपल आईफोन के डायनमिक आईलैंड जैसा मिनी कैप्सूल फीचर भी शामिल किया है।