Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
भिलाई नगर। खुर्सीपार आईटीआई ग्राउण्ड में मलकीत सिंह की हत्या के मामले में पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय आज खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठ गये। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार अपनी मागों को लेकर संतुष्ट नहीं हो जाते, तब तक धरना जारी रहेगा। सिक्ख युवक की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत ने भी बंद का आह्वान करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मृतक गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा था।
श्री पाण्डेय ने कहा कि भिलाई में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आज इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। जहां पहले एक पीसीआर वाहन घूमने पर लोग डर के भाग जाते थे वहां आज रोजाना शाम खुले मैदान में मयखाने सज रहे हैं। भिलाई का कोई भी नागरिक सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार जब तक संतुष्ट नहीं होगा तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे। मामले में छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपए मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। साथ ही आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। इस धरने को छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत ने भी समर्थन देते हुए पूरे प्रदेश में कल छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है, साथ ही भाजपा ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है।