ZERO का HERO से टाइअप, जल्द ही लांच होगी प्रीमियम EV बाईक


नई दिल्ली। हीरो मोटोकोर्प जल्द ही अब देश में प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक्स लाने वाली है। इसके लिए कंपनी ने अमेरिका की जीरो मोटरसाइकिल के साथ एग्रिमेंट साइन किया है।

सोमवार को हीरो मोटोकोर्प ने इसकी घोषणा की। जीरो मोटरसाइकिल अमेरिका में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन में लीडिंग प्लेयर मानी जाती है। सितंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने कैलिफोर्निया स्थित जीरो मोटरसाइकिल में 60 मिलियन अमरीकी डालर यानी करीब 585 करोड़ रुपए तक के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी थी।

एथर एनर्जी के बाद ये हीरो मोटरकोर्प दूसरा बड़ा निवेश
एथर एनर्जी के बाद हीरो मोटोकॉर्प का किसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी में यह दूसरा निवेश है। बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में अपनी साख जमाने के लिए हीरो मोटोकार्प उन कंपनियों में निवेश की तलाश कर रहा है, जिस सेगमेंट में उसके एक भी प्रोडक्ट नहीं है।

बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी
कंपनी का कहना है कि अपने विजन ‘बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी’ के तहत हीरो मोटोकॉर्प ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक कोलैबोरेशन की सीरीज के जरिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस को संबोधित कर रहा है।

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ पवन मुंजाल ने कहा कि व्हीकल सेक्टर में लगातार बेहतर टेक्नोलॉजी के दौर को शुरू करने की दिशा में हमारे सफर में जीरो मोटरसाइकिल के साथ ये साझेदारी एक अहम पड़ाव है। जीरो मोटरसाइकिल के सीईओ सैम पासचेल ने कहा कि दोनों कंपनियां राइडिंग एक्सपीरियंस और दुनिया के लिए रिमार्केबल न्यू प्रोडक्ट्स लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हीरो मोटोकोर्प की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा V1
हीरो मोटोकोर्प ने वीडा V1 स्कूटर के साथ देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कदम रखा है। हीरो मोटोकॉर्प ने बेंगलुरु, दिल्ली और जयपुर में अपने पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को शुरू कर दिया है। कंपनी ने पब्लिक यूज के लिए तीन शहरों में लगभग 300 चार्जिंग पॉइंट भी लगाए हैं।