Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी आश्रम और छात्रवास में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। प्रदेश के सभी आश्रम-छात्रावासों और कार्यालयों में शंखध्वनि, घंटानाद और आरती पूजन किया जाएगा। वहीं शाम के समय में दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाया जाएगा।
इसके लिए आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर स्थित आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों के सहायक आयुक्तों को पत्र जारी कर दिया गया है।
आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन पहले 21 जनवरी को विभाग के आश्रम, छात्रावास, प्रयास/एकलव्य विद्यालय और कीड़ा परिसर समेत अन्य सभी कार्यालयों और भवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य आश्रम-छात्रावासों और कार्यालयों में टीवी स्कीन लगाकर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दिखा जाएगा।
पत्र में कहा गया है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आश्रम, छात्रावास, प्रयास/एकलव्य विद्यालय और कीड़ा परिसर समेत अन्य सभी कार्यालयों में शंखध्वनि, घंटानाद, आरती, प्रसाद वितरण किया जाए और सायंकाल के बाद दीप प्रज्जवलित कर रोशनी, आतिशबाजी के साथ दीपोत्सव की जाए।