छत्तीसगढ़ में शराब के शौकीनों को देनी होगी अब ज्यादा कीमत… देखें आपकी पसंदीदा ब्रांड पर कितने बढ़े दाम


रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अप्रैल यानि सोमवार से नई आबकारी नीति लागू कर दी है। नई आबकारी नीति के तहत पौव्वा, अद्धा और बोतल पर कीमतें बड़ा दी गई हैं। सरकार ने यह बढ़ोत्तरी 10 रुपए से लेकर 140 रुपए तक की है। राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के सभी सेस हटाए और नई नीति के तहत शराब की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। छत्तीसगढ़ में नई नीति के अनुसार, शराब की बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई है। वर्ष 2024-25 के लिए देशी मदिरा मसाला और प्लेन के लिए फुटकर विक्रय दर तय कर दी गई है।

यहां देखे शराब की नई कीमतें