बीजापुर में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा भिलाई, गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी श्रद्धांजलि


दुर्ग। बीजापुर में शहीद हुए जवान राम आशीष यादव का पार्थिव शरीर आज सेना के विशेष विमान से भिलाई स्थित उनके निवास लाया गया। आपको बता दे की जवान आशीष यादव कल अपनी पार्टी के साथ एरिया डोमिनेशन के लिए निकले हुऐ थे लेकिन बेचपाल के पास वे नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईडी की चपेट में आ गए। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। आज जब उनका पार्थिव शरीर भिलाई लाया गया तब डिफ्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा भी श्रद्धांजलि देने उनके निवास पहुंचे। पूरा परिवार बलिया में रहता है इसलिए परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार वहीं करने का निर्णय लिया है।

सीएएफ की 19वीं वाहिनी में पदस्थ राम आशीष यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से भिलाई पहुंचा। दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग और एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जवान की काया को कांधा देकर एंबुलेंस तक लेकर आए। इसके बाद भिलाई के सेक्टर 2, स्तिथ उनके निवास लाया गया। जहां उन्हे राजकीय सम्मान के साथ गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। डिफ्टी सीएम ने कहा कि जवान मेरे पीएसओ के पिता थे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रेशर बम बहुत स्थानों पर नक्सलियों ने बिछा रखा है। जिसके कारण जवान, ग्रामीण और मवेशी इसमें फंसते हैं। आईडी विकास के कार्यों में बाधा है।

विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 15 कैंप स्थपित किए गए है। पूर्ववर्ती जो की नक्सलियों का गढ़ का कहा जाता है वहां भी कैंप बनाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है, की नक्सली यदि चर्चा करना चाहते हैं तो प्रेम से भी चर्चा की जायेगी। लेकिन कोई अवरोध खड़ा करते हैं तो उससे भी सख्ती के साथ निपटा जाएगा।